Saturday, October 18

कांग्रेस-NCP का गठबंधन कुम्भकरण की तरह – मोदी

वर्धा लोकसभा चुनाव के चलते नेताओ के द्वारा लगातार रेलिया चल रही हैं और एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्धा में जनसभा को संबोधित किया अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन पर निशाना साधा निशाना साधते हुये मोदी ने कहा की अभी तो पोलिंग में 10 दिन बाकी हैं। लेकिन आज जो आप लोगों ने प्यार और आशीर्वाद दिया है, पता नहीं आज कांग्रेस और NCP के लोगों को नींद आएगी की नहीं। दो दिन पहले कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि मोदी ने केवल शौचालय की चौकीदारी की है। अब आप बताइये बरसों से जो साफ़-सफाई के काम में जुटे हैं, जो स्वच्छता के चौकीदार हैं, ये भाषा उनका अपमान है या नहीं। पीएम मोदी ने एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में कांग्रेस और एससीपी का गठबंधन, कुंभकरण की तरह है। जब वो सत्ता में होते हैं तो 6-6 महीने के लिए सोते हैं। 6 महीने में कोई एक उठता है और जनता का पैसा खाकर फिर सोने चला जाता है। मत भूलिए, जब महाराष्ट्र का किसान अजित पवार से बांधों में पानी के बारे में सवाल करने गया था, तो उन्हें क्या जवाब मिला था। ऐसा जवाब मिला था, जो मैं बोल भी नहीं सकता। मत भूलिए, जब मावल के किसान अपने अधिकार के लिए लड़ रहें थे, तो पवार परिवार ने उन पर गोली चलाने का आदेश दे दिया था।