
मुंबई | अंडरवर्ल्ड डॉन दौड़ इब्राहीम की बहन हसीना पारकर का मुंबई स्थित फ्लैट की नीलामी की गई।दाउद की बहन का फ्लैट 1.80 करोड़ रुपए में बेचा गया है। बताते चलें कि तस्करी और विदेशी मुद्रा जोड़-तोड़ अधिनियम (SAFEMA) के तहत इस फ्लैट की नीलामी की गई है। हसीना पारकर का यह फ्लैट मुंबई के नागपाड़ा इलाके के गॉर्डन हॉल अपार्टमेंट में है। बता दे की इस फ्लैट में साल 2014 तक हसीना पारकर अपने निधन होने तक रहती थीं। देश से भागने से पहले दाऊद भी इसी फ्लैट में रहता था। इकबाल कासकर को साल 2017 में उसी घर से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया था इस नीलामी के लिए आठ लोगों ने बोली लगाई थी। फ्लैट खरीदने वाले व्यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। सीलबंद लिफाफे में उनका नाम था। दाऊद इब्राहिम के उगाही से खरीदे गए इस फ्लैट पर कब्जा करने की कोशिश सीबीआई ने साल 1997 से शुरू की थी।मगर, मामला अदालत में चलता रहा और इस दौरान हसीना पारकर इसी मकान में रहकर वसूली और दहशत का कारोबार चलाती रही थी। इस बीच हसीना की मौत हो गई। मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और आखिरकार साफेमा और एनडीपीएस मुंबई इस फ्लैट का कब्जा पाने में कामयाब हुए।