
लखनऊ / उत्तरप्रदेश | बीएसपी ने सपा बसपा के गठबंधन के तहत अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर कर दी हैं इस लिस्ट के अनुसार बसपा ने शाह्जहापुर, मिश्रिख,फरुखाबाद, अकबरपुर, जालौन और हमीरपुर से अपने कैंडिडेट खड़े किये हैं इसमें बसपा ने लोकसभा क्षेत्र शाह्जहापुर , मिश्रिख , और जालौन की सीट से एससी कोटे के कैंडिडेट को उतरा हैं जिनमे अमरचन्द्र जौहर,नीलू सत्यार्थी और पंकज सिंह को एससी कोटे से खड़ा किया गया हैं
