
बिहार | बिहार के छपरा में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं इस हादसे में चार यात्रियों के घायल होने की खबर है जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा छपरा के गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास हुआ, यह स्टेशन छपरा और बलिया के बीच है. ट्रेन छपरा से सूरत जा रही थी. घटना की जानकारी लगते ही बचाब दल मौके पर पहुच गया हैं हादसे के के बाद इस रूट की ट्रेनों को फिलहाल रोक दिया गया हैं बताया जा रहा है कि आज सुबह 9 बजे छपरा से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस निकली थी. 45 मिनट का सफर तय करने के बाद ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर पहुंची थी कि उसकी 14 बोगियां पटरी से उतर गई. गनीमत की बात है कि इस दौरान ट्रेन स्पीड में नहीं थी. इस हादसे में चार यात्री घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है.