Wednesday, October 22

दो जगह से चुनाव लड़ेंगे राहुल गाँधी

नईदिल्ली | राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी लोकसभा का चुनाव अमेठी के साथ साथ केरल के बायनाड से भी लड़ेंगे, इस बात की पुष्टि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सयूजेवाला ने की हैं सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ेंगे. आज एक सुखद दिन है. राहुल जी ने अनेको बार कहा है कि अमेठी उनकी कर्मभूमि है. अमेठी से उनका रिश्ता परिवार के सदस्य का है. इसलिए अमेठी को छोड़ नहीं सकते. बता दी कि केरल कांग्रेस ने राहुल गांधी के सामने प्रस्ताव रखा था कि वे अमेठी के अलावा वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ें। इससे पार्टी को फायदा होगा। केरल में पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा शशि थरूर ने इस खबर का स्वागत किया था, तो वही राहुल के इस फैसले के बाद भाजपा का कहना हैं कि राहुल डर गए हैं, इसलिए दो सीटो पर लड़ रहे हैं।