Tuesday, October 21

अपनी ही वायुसेना के मिसाइल हमले का शिकार बना हेलिकॉप्टर – जीतू पटवारी

भोपाल | 26 फ़रवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा पकिस्तान में की गयी एयर स्ट्राइक के बाद पकिस्तान ने 27 फ़रवरी को अपने फाइटर जेट भारतीय सीमा में भेजे थे उसी दौरान भारत का एमआई 17 हेलीकाप्टर क्रेश हो गया था जिसमे 6 जवान शहीद हो गए थे उसके बाद आज कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश सरकार में खेल एबम उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्र ने बनी भाजपा सरकार पर आरोप लगते हुये ट्विट कर कहा की बड़ी सुरक्षा चूक पर प्रधानमंत्री का झूठ और अब तक चुप्पी। 27 फरवरी को कश्मीर में लड़ाकू विमान क्रेश नही,अपनी ही वायुसेना के मिसाइल हमले का शिकार बना था। 6 वायुसेना कर्मियों की शहादत का जिम्मेदार कौन। आगे लिखते हुये जीतू पटवारी ने कहा की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जवाबदेह प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री देश को गुमराह कर रहे है।27 फरवरी को कश्मीर में क्रेश हुआ लड़ाकू विमान देश की मिसाइल का ही निशाना बना था।इतनी बड़ी सुरक्षा चूक को दुर्घटना बताकर देश को धोखा दिया गया