
डूंगरपुर/ राजस्थान| राजस्थान ने डूंगरपुर में पुलिस ने एक महिला को चैन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तान किया महिला ने पुलिस की करवाई के डर से चैन को निगल लिया ताकि पुलिस को कोई सबूत न मिले और ओह छूट जाये, और शायद महिला अपने इस मकसद में कामयाब भी हो जाती लेकिन उसकी संदिग्ध हरकतों के कारण महिला पकड़ी गयी दरअसल महिला चैन निगलने के बाद बार बार पानी पी रही थी जिसके बाद थाना प्रभारी को उस महिला पर शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने उस महिला का एक्सरे कराया गया तो पुलिस एक्सरे को देश कर हैरान रही गयी पुलिस ने देखा के महिला के पेट में चैन साफ़ साफ़ दिखाई दे रही हैं इस महिला के गिरोह ने सितंबर 2018 में जिले में एक ही दिन में तीन जगह चेन स्नेचिंग की वारदात की थी। महिला को चिकित्सालय में ही डिटेन कर पुलिस निगरानी में रखा हुआ है। वहीं एक महिला सहित इसके दो पुरुष साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। यह गिरोह कार के जरिए एक राज्य से दूसरे राज्य में महिलाओं का ध्यान भटकाकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। वारदात के बाद कार के जरिए आधे घंटे में ही जिले की सीमा से बाहर हो जाते थे। चैन निकलने के संबंध में चिकित्सालय के सर्जन ने पुलिस मामला होने से अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस तरह के मामलों में पहला प्रयास सामान्य प्रक्रिया से मल के जरिए चेन को बाहर निकालने का रहता है और फिलहाल यही चल रहा है। इसके बाद भी चेन नहीं मिलती है तो ऑपरेशन करके चेन निकालने का ही विकल्प होगा।