
भोपाल| शमशाबाद के शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉ. निर्मलसिंह जाटव भोपाल की ऐशबाग पुलिस ने उन्हें उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया हैं, डॉ. निर्मलसिंह जाटव को पुलिस ने साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया हैं, डॉ. निर्मलसिंह जाटव ने इन साइकिलों की चोरी भोपाल ऐशबाग में स्थित कम्फर्ट होम्स फेस-1 से की थी यहाँ पर डॉक्टर का निजी निवास भी हैं डॉक्टर ने चोरी की बात को कबूल कर लिया हैं लेकिन उन्होंने ये चोरिया क्योँ की हैं इस बात का खुलासा डॉक्टर ने अभी तक नहीं किया हैं डॉक्टर ने अभी तक लघभग 7 साइकिलों की चोरी कबूल की हैं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्रसिंह चावला(38),बी-2,कम्फर्ट होम्स फेस-1,केपिटल पेट्रोल पंप के पीछे परिवार के साथ रहते हैं। वह शेयर ब्रोकर हैं। जितेंद्र ने 4 जनवरी 2019 को बेटी की लेडी बर्ड साइकल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जितेंद्र ने शिकायत में बताया था कि 23 दिसंबर 2018 को शाम करीब 7 बजे बेटी ने अपनी साइकल लॉक कर घर के सामने खड़ी की थी। अगले दिन सुबह वह सुबह 7 बजे स्कूल जाने के लिए घर से बाहर निकली तो,उसकी साइकल गायब थी। जिसके बाद कैम्पस में सी सी टीवी कैमरा लगाये गये जिसकी जानकारी डॉक्टर को नहीं थी और चोरी करते हुये वह कैमरे में कैद हो गए डॉक्टर से जब
इस संबंध में बात की तो वह साफ मुकर गए। इसके बाद घटना की सूचना थाने में दी गई। पुलिस ने जांच में कैम्पस में लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा रेलवे स्टेशन पर लगे फुटेज भी जुटाए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया|इस घटना से आरोपित डॉक्टर के परिजन काफी शर्मिंदा हैं।