
बेगुसराय/बिहार | भाजपा नेता गिरिराज सिंह अब नवादा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे इस बात की पुष्टि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विट कर दी टिकट का एलान होने के बाद गिरिराज सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वह नवादा सीट से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. जिसके बाद अमित शाह ने ट्विट कर कहा की – बिहार के बेगूसराय से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा। मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनायें देता हूँ।