
नईदिल्ली| प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के संबोधन के बाद अब पूरा बिपक्ष चुनाव आयोग में शिकायत करने वाला हैं दरअसल देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चूका हैं और देश आचार सहित लग चुकी हैं, आचार संहिता के लागु होने बाबजूद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को सबोधित किया, अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत यह क्षमता हासिल करने वाले दुनिया का चौथा देश बन गया है। बहरहाल, चुनाव के ठीक पहले हुए इस खुलासे ने विपक्ष की नींद उडा दी है। नेता तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं और मोदी द्वारा की गई इस घोषणा को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहे हैं। डीआरडीओ द्वारा किये गए इस कार्य के बाद बिपक्षी नेताओ ने बधाई दी हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर ले लिया हैं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा की ‘आज फिर पीएम मोदी ने अपने लिए टीवी पर मुफ्त का एक घंटा लिया और जनता का ध्यान जमीनी मुद्दों से हटाया है। ग्रामीण भारत, रोजगार और महिला सुरक्षा के बजाए पीएम आसमान की ओर देख रहे हैं। डीआरडीओ और इसरो को बधाई, यह आपकी सफलता है। भारत को और सुरक्षित बनाने के लिए धन्यवाद
तो वही राहुल गाँधी ने डीआरडीओ की कड़ी मेहनत बताते हुए बधाई दी है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, डीआरडीओ बहुत बढ़िया आपने यह प्रयोग बहुत अच्छे तरीके से किया, आपके काम पर बेहद गर्व है। मैं पीएम को विश्व रंगमंच दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।’