Sunday, October 19

भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे – मायावती

लखनऊ/उत्तरप्रदेश | लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथ लिया हैं आज मायावती ने ट्विट कर कहा की ”सत्ताधरी बीजेपी का कांग्रेस पार्टी पर आरोप कि उसका गरीबी हटाओ-2 का नारा चुनावी धोखा है यह सच है परन्तु क्या चुनावी धोखा व वादाखिलाफी का अधिकार केवल बीजेपी के पास ही है? गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि के हितों की उपेक्षा के मामले में दोनों ही पार्टियाँ एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.

मायावती ने आगे कहा की भाजपा सरकार पर नोटबंदी को लेकर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि इससे पहले गलत तरीके से थोपी गई नोटबंदी की आर्थिक इमरजेन्सी का प्रभाव भले ही धन्नासेठो पर न पड़ा हो किन्तु ग्रामीण भारत पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा. कामगार बेरोजगार होकर गांव वापस लौटने व मजदूरी करके गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं.