
नईदिल्ली| आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई कलाकारों और खिलाड़ियों को मौका दिया है. कांग्रेस भी कलाकारों और चर्चित हस्तियों को पार्टी में शामिल करने की कोशिशों में लग गई है.इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी में फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शामिल हो गयी हैं, ख़बर है कि कांग्रेस उन्हें उत्तर मुंबई से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है. बीजेपी ने अपने इस मजबूत गढ़ में मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को ही एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है.कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उर्मिला मातोंडकर को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी और उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा की ये मेरा पहला मौका हैं जब मैं सक्रिय राजनीति में कदम रख रही हु उर्मिला मातोंडकर के पार्टी में शामिल होने पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया