Saturday, October 18

अज्ञात शव को जानवरों ने खाया

लटेरी | लटेरी तहसील के मुरवास थाना अंतर्गत आने वाले शहरखेड़ा के पास जंगल में मिला अज्ञात युवक का शव पुलिस को मिला है। शव काफी दिनों से जंगल में पड़ा हुआ था, शव को जंगली जानवरों ने खा लिया था इस संबंध में टीआई शहनाज बानों ने बताया कि ग्राम शहरखेड़ा के जंगल पीएफ कक्ष क्रमांक 352 में अज्ञात मृतक जिसकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष की है जो कंकाल रूप में होकर पुरुष है जिसने जामुनी कलर की गरम बनियान पहन रखी है। उसने काले रंग बनियान पहन रखी है। मृतक का शव को जंगली जानवरों द्वारा खाकर नोच कर कंकाल रूप में छोड़ दिया गया है। शव से लगभग 15 कदम की दूरी पर एक काले रंग का पेंट पड़ा हुआ है जिसकी जेब में 100 रुपए के दो नोट तथा एक एक रुपए के 2 सिक्के मिले हैं। मृतक का शव लगभग 10 से 15 दिन का पुराना होना प्रतीत होता है। मृतक की मृत्यु फांसी लगाने से होना हो सकती है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।