Saturday, October 18

टिकट नहीं मिलने पर कुर्सी उठा कर ले गये कांग्रेस नेता

औरंगाबाद/महाराष्ट्र|लोकसभा चुनाव के आते ही सभी पार्टिया चुनाव की तैयारियो में लग गयी हैं सभी पार्टी अपने अपने नेताओ को टिकट देने में लगी तो किसी नेता का टिकट काटने में जिससे कई नेताओ में ख़ुशी का माहौल हैं तो किसी नेता को टिकट नहीं मिलने पर दुखी टिकट न मिलने पर कई नेता अपना दुःख अलग अलग तरीके से प्रकट करते हैं लेकिन कांगेस के एक नेता को टिकट नहीं मिला तो वह अपने समर्थको के साथ कांग्रेस कार्यालय से कुर्सी ही लेकर चले गए दरअसल ये पूरा मामला औरंगाबाद के सिलोद विधानसभा क्षेत्र का है टिकट कटने से बेहद नाराज कांग्रेस विधायक अब्दुल सत्तार ने अपने समर्थकों की मदद से मंगलवार को पार्टी के स्थानीय कार्यालय से 300 कुर्सियां उठवा लीं. विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि वे पार्टी छोड़ चुके हैं और उन्होंने दावा किया कि कुर्सियों पर उनका मालिकाना हक है. ऑफिस में कुर्सियां नहीं होने की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दफ्तर में हुई. सत्तार को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें औरंगाबाद सीट से लोकसभा का टिकट देगी, लेकिन इस सीट पर विधानपरिषद सदस्य सुभाष झंबाद को टिकट दे दिया गया जिससे सत्तार शायद नाराज हो गए. पिछले दिनों महाराष्ट्र में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटिल ने बेटे को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी. उनके पार्टी छोड़ने से पहले विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. माना जा रहा है कि अहमदनगर लोकसभा सीट पर टिकट नहीं मिलने से सुजय बीजेपी में शामिल हो गए. बाद में उनके पिता ने भी कांग्रेस छोड़ दिया. सिर्फ महाराष्ट्र ही बल्कि अन्य राज्यों में भी टिकट नहीं दिए जाने पर नेताओं की नाराजगी की खबरें लगातार आ रही हैं