
सुकमा | सुकमा एक अति संवेदन शील इलाका हैं यहाँ पर आये दिनों सुरक्षावलो पर नक्सली हमला करते रहते हैं जिनका जवाव सुरक्षाबल देती रहती हैं, सुरक्षबललो ने हाल ही में एक ऑपरेशन कर के चिंतागुफा और चिंतलनार के बीच करकानगुड़ा के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना पाकर उनपर हमला कर दिया इस हमले में नक्सलियों की 9,10 और 30 नम्बर कंपनी के 4 लोगो को मौत के घाट उतार दिया | जवानों ने एनकाउंटर के बाद जब मौके का मुआयना किया तो वहां चार वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद हुए। शवों के साथ ही हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से कुछ अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है। जिले के एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन) सलभ सिन्हा ने बताया कि थाना चिंतागुफा और चिंतलनार के बीच करकानगुड़ा के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। 22 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए कोबरा 201 बटालियन (सीआरपीएफ) के जवान उस जगह पर पहुंचे और फायरिंग शुरू की। नक्सलियों ने भी काउंटर फायरिंग की। करीब 1 घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली मोर्चा छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए।