Sunday, October 19

आप और कांग्रेस का साथ रहेगा या नहीं राहुल करेंगे फैसला

नईदिल्ली | आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच आज गठबंधन होगा या नहीं इसका फैसला आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी करेंगे, दोनों दल इस बात को अच्छी तरीके से जानते है की अगर उन्हें बीजेपी को हराना हैं तो गठबंधन के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं हैं क्यूंकि मौजूदा हालत में बीजेपी को अकेले अपने दम पर हराना किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं हैं इसलिए साथ मिलकर लड़ना ही एक मात्र रास्ता नजर आता हैं लेकिन इसमें भी कई पार्टिया साथ होकर भी साथ नहीं हैं क्यूंकि कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया जबकि अन्य नेता चाहते हैं की सत्ता धारी पार्टी को हराने के लिए जिसके साथ हाथ मिलाना पड़े मिलायेंगे इसलिए अब देखना हैं की कांग्रेस अध्यक्ष इस मामले में क्या फैसला लेते हैं दिल्ली कांग्रेस में भी अब आप के साथ गठबंधन का समर्थन करने वालों का पलड़ा भारी हो गया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी के साथ बैठक में शामिल रहे 12 नेताओं में से छह लोग समर्थन में और छह विरोध में थे। सूत्रों के मुताबिक पीसी चाको, कुलजीत सिह नागरा, अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, अरविन्दर सिह लवली, ताजदार बाबर ने गठबंधन का समर्थन किया। जबकि, शीला दीक्षित, हारून यूसुफ, देवेंद्र यादव, राजेश लिलोठिया, जेपी अग्रवाल और योगानंद शास्त्री ने गठबंधन का विरोध किया। हालांकि, अब गठबंधन का पक्ष कुछ भारी नजर आ रहा है।इसकी वजह यह है कि अब तक विरोध में खड़े सुभाष चोपड़ा और अरविन्दर सिह लवली गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के 14 जिला अध्यक्षों और दिल्ली के तीनों नगर निगमों में पार्टी के पार्षदों का नेतृत्व करने वाले नेताओं ने भी गठबंधन के समर्थन में पत्र दिया है