Sunday, October 19

पुल के चौडीकरण में आ रही परेशानी

गंजबासौदा| नगर के मध्य से होकर बहने वाली परासरी नदी के ऊपर बने पुल के चौडीकरण का कार्य ठेकेदार के द्वारा आरम्भ कर दिया गया हैं ये पुल दोनों साइड से 15-15 फिट चौडा होना हैं इस पुल के लिए ठेकेदार को 1.5 करोड़ का ठेका दिया गया हैं, ठेकेदार के द्वारा कार्य आरम्भ कर दिया गया हैं लेकिन ठेकेदार को कार्य करने में कई परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं ठेकेदार ने न.पा. पर सहयोग न करने का आरोप लगते हुये कहा की नगरपालिका ने अभी तक निर्माण के रास्ते में आने वाली दुकानों को नोटिस नहीं दिया हैं वही आगे बताते हुये ठेकेदार ने कहा कि नगरपालिका ने शमशान के पास वाली पानी की लाइन को अभी तक बंद नहीं किया हैं जिससे उसका पानी नदी में आ रहा हैं जिससे पानी नदी में आरहा हैं ठेकेदार का कहना हैं की मेरे द्वारा कई बार नगरपालिका सीएमओ व नगरपालिका अध्यक्ष को कई बार मौखिक रूप से पाइप लाइन बंद करने का कहा गया हैं लेकीन उनकी बात कोई नहीं सुन रहा हैं

कचरे के ढेर पर खड़े हैं पिलर

पूर्व में नगरपालिका द्वारा पानी की पाइपलाइन को पूल के बाजू में पिलर खड़े कर के उस पर लाइन डाली गयी थी लेकिन जब ठेकेदार के द्वारा नदी के पानी को उस स्थान से हटाया गया तो देखा गया की जिन पिलर पर पाइप लाइन डाली हैं वो कचरे के ढेर पर खड़ी है इस मामले में जानकारी लेने के लिए जब नगरपालिका सीएमओ से संपर्क किया गया तो उनसे किसी कारण से संपर्क नहीं हो पाया