Tuesday, October 21

सोशल मिडिया की मदद से 3 महीने के बाद बच्चा पंहुचा अपने घर

इंदौर| सोशल मिडिया आज के समय में ऐसा प्लेटफोर्म हैं जिसके मदद से आदमी चाहे तो क्या नहीं कर सकता हैं, इसके सोशल मिडिया की मदद से लोगो ने कई बार खोये हुये लोगो को अपने परिवार से मिलाया हैं, ऐसा ही कुछ हुआ हैं इंदौर में यहाँ पर एक बच्चे की करीब 4 महीने पहले सड़क हादसे में याददाश्त चली गयी थी उससे बस अपना नाम याद था और कुछ नहीं तभी पुलिस और सामाजिक संगठन ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये विडिओ इतना वायरल हुआ के उसके बच्चे के माता पिता के पास पहुच गया विडियो देख कर तुरंत उसके माँ बाप ने विडियो बनाने वाले से संपर्क किया और अपने बच्चे को ले कर अपने घर नागपुर महाराष्ट्र चले गये दरअसल महाराष्ट्र के नागपुर का दस वर्षीय बच्चा जिसका नाम आयुष है घर वालों से नाराज होकर तीन महीने पहले भाग कर इंदौर आ गया था। लसूड़िया इलाके में वह सड़क हादसे में घायल हो गया था । सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी याददाश्त चली गई थी । वह सिर्फ अपना नाम बता पा रहा था। बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा था। तभी सामाजिक संगठन से जुड़े अमरजीत सिंह ने बच्चे का वीडियो बनाया और अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट को कुछ परिचित लोगों के पेज पर शेयर कर दिया। टीआई के अनुसार इस पोस्ट को करीब 32 लाख लोगों ने देखा और शेयर किया। वीडियो शेयर होते होते बच्चे के नागपुर निवासी परिजन तक पहुंच गई। सोमवार को परिजन ने फोन लगाकर संपर्क किया और बच्चे से बात कराने के लिए कहा।इस पर वीडियो कॉल के जरिए बच्चे के परिजन से बात कराई गई। बच्चा बोल तो नहीं पा रहा था लेकिन उसने अपने माता-पिता को वीडियो में पहचान लिया। बच्चे से बात करने के बाद परिजन बुधवार को इंदौर आ गए। तीन महीने बाद बच्चे को देखकर परिवार खुश हो गया। पुलिस और सामाजिक संगठन को धन्यवाद किया और बच्चे को लेकर घर लौट गए