Sunday, October 19

वंश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है कांग्रेस – पीएम मोदी

नईदिल्ली | लोकसभा चुनाव आते ही पार्टिया एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगी हैं अभी तक तो केबल जुबानी जंग ही होती थी लेकिन अब ये जंग सोशल प्लेटफोर्म पर भी होने लगी हैं, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करते हुये कांग्रेस पर निशाना साधा निशाना साधते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की  2014 में देशवासी इस बात से बेहद दुखी थे कि हम सबका प्यारा भारत आखिर फ्रेजाइल फाइव देशों में क्यों है? क्यों किसी सकारात्मक खबर की जगह सिर्फ भ्रष्टाचार, चहेतों को गलत फायदा पहुंचाने और भाई-भतीजावाद जैसी खबरें ही हेडलाइन बनती थीं.तब आम चुनाव में देशवासियों ने भ्रष्टाचार में डूबी उस सरकार से मुक्ति पाने और एक बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया था, वर्ष 2014 का जनादेश ऐतिहासिक था. भारत के इतिहास में पहली बार किसी गैर वंशवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था.जब कोई सरकार ‘Family First’ की बजाए ‘India First’ की भावना के साथ चलती है तो यह उसके काम में भी दिखाई देता है. पीएम ने लिखा कि यह हमारी सरकार की नीतियों और कामकाज का ही असर है कि बीते पांच वर्षों में, भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ब्लॉग के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने भी पलटवार करते हुये कहा कि देश की जनता मूर्ख नहीं है। लोग प्रधानमंत्री के दावों को समझ सकते हैं। भाजपा ने ही देश के संस्थानों पर हमले किए हैं। हमें जितना प्रताड़ित किया जाएगा, हम उतनी ही मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।