
भोपाल | महाराष्ट्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी कोलर स्थित सर्वधर्म कालोनी में अपनी बीमार नानी की देखभाल करने भोपाल आई थी, बालिका अपनी नानी के घर में थी तभी अचनाक एक युवक ने घर में घुसकर अगवा कर लिया। छात्रा के नाना ने बीच-बचाव किया तो आरोपी ने पहले उन पर फिर मामा पर चाकू से वार कर दिए। नानी को धक्का देकर गिरा दिया। कहता रहा आज तो इसे लेकर ही जाऊंगा। मोहल्ले के लोगों से खुद को घिरता देख आरोपी ने उसी चाकू से अपने हाथ की नस काट ली। कोलार थाने की एफआरवी ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन पुलिस उससे अब तक ये नहीं उगलवा सकी है कि वह छात्रा को क्यों अगवा करना चाहता था? कोलार की सर्वधर्म कॉलोनी के पास हुई इस वारदात के बाद से रहवासी दहशत में हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र का निवासी हैं वह यहाँ अपने दोस्त के साथ आया था, आरोपी को घिरता देख उसका दोस्त वह से फरार हो गया वही इस मामले में वालिका का कहना हैं की आरोपी उसकी सहेली का दोस्त है। उसके बारे में वह और कुछ नहीं जानती। फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तकनीकी जांच और परिवार के बयान के बाद वारदात की वजह सामने आ सकेगी।