
बीजिंग/चीन | चीन ने अपना श्वेत पत्र जारी किया हैं जिसमे चीन ने आखिरकार ये मान ही लिया हैं की भारत में हुआ 26/11 हमला बहुत ही खतरनाक हमला था इस हमले में 166 लोगों की मौत और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. चीन का यह बयान ऐसे मौके पर आया है जब चीन ने हाल ही में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को चौथी बार वैश्विक आतंकी घोषित होने से बचाया है. चीन के इस कदम को भारत ने निराशाजनक बताया है. आतंकी अजहर भारत में उरी, पठानकोट और पुलवामा हमले के लिए गुनहगार है. जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. चीन ने अपने श्वेत पत्र में लिखा हैं की यह पत्र ऐसे समय में निकाला गया जबकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन की यात्रा पर आए हुए हैं.