Tuesday, October 21

56 इंच के सीने वाले रोजगार क्यों नहीं देते हैं ? – प्रियंका गाँधी

लखनऊ/उत्तरप्रदेश | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने सीतामढ़ी के मंदिर में पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद जब प्रियंका मीडिया से मुखातिब हुई तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर बरसीं. प्रियंका ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और पूछा कि 56 इंच के सीने वाले रोजगार क्यों नहीं देते हैं ? इसके अलावा प्प्रियंका गाँधी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुये कहा की योगी सरकार के दो साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि उपलब्धियां गिनाने से कुछ नहीं होता, क्योंकि जमीन पर कुछ असर नहीं दिख रहा है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री उपलब्धियों की बात करते हैं, लेकिन मैं यहां जमीन पर घूम रही हूं और आम लोगों से बात कर रही हूं, किसान-आम लोग अब भी परेशान हैं.
कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि पांच साल में केंद्र सरकार ने क्या किया? कुछ भी नहीं किया. उन्होंने सत्तर साल के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा. प्रियंका ने साफ शब्दों में कहा कि 70 साल की रट की भी एक्सपायरी डेट होती है.