Wednesday, October 22

लोकसभा अध्यक्ष ने लौटाई सुरक्षा

भोपाल| लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपनी जेड प्लस सुरक्षा लौटा दी हैं सुमित्रा महाजन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। मैंने सरकारी गाड़ियों का उपयोग बंद कर दिया है, इसलिए मुझे प्रोटोकॉल की गाड़ियों और सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता नहीं है। संवैधानिक पद पर होने के नाते इंदौर में मेरे राजनैतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य कार्यक्रमों में जाने की सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रोटोकॉल की होती है। अभी न मेरी उम्मीदवारी घोषित हुई है और न ही मैंने कोई चुनावी फार्म भरा है और न ही इंदौर लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुई है। फिर भी मैं गाड़ी और सुरक्षा व्यवस्था त्याग रही हूं।