Wednesday, October 22

नहीं रहे पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर

पणजी/ गोवा | भारत ने पूर्व रक्षामंत्री और वर्तमान गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का निधन कल शाम को गोवा के एक निजी अस्पताल में हो गया हैं वे काफी लंबे समय से वीमार चल रहे थे उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया हैं इसके अलावा बीजेपी के कई नेताओ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया हैं मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, मनोहर पार्रिकर के पार्थिव शरीर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय और प्रदेश के कला-संस्कृति केंद्र में सुबह एवं दोपहर में रखा जाएगा, ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें और श्रद्धांजलि दे सकें. इसके बाद पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए शाम 5 बजे गोवा खेल प्राधिकरण के मैदान में ले जाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक और राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की घोषणा की है. पार्रिकर के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत देश के बड़े दिग्गजों ने शोक जताया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ही सबसे पहले ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी देश को दी. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं. सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और निष्ठा के एक प्रतीक के रूप में गोवा और भारत के लोगों के लिए उनकी सेवा को भुलाया नहीं जाएगा.” गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार देर रात 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था . पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका पता पिछले साल फरवरी में चला था. उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया था .