
नईदिल्ली | आतंवादी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की मांग को यु एन में चीन के द्वारा ठुकराए जाने बाद चीन के राजदूत ने संकेत दिए हैं की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का मसला हल कर लिया जाएगा। राजदूत के मुताबिक, यह एक टेक्निकल होल्ड है, यानी यह समय सलाह-मशविरे का समय है। मुझ पर विश्वास कीजिए यह मुद्दा हल हो जाएगा।चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने में भारत की कोशिशें पहले नाकाम कर चुका है. चीन यूएन सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य है और वो हर बार मसूद अज़हर को लेकर वीटो करता रहा है.चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को संदेश भेजकर इस हमले की निंदा की है. दूसरी तरफ़ चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर विदेश मंत्रालय का एक बयान है जिससे संकेत मिल रहे हैं कि चीन मसूद अज़हर पर अपना रुख़ बदल सकता है.