नईदिल्ली | भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत पर मैच फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेट न खेलने के आजीवन प्रतिबन्ध को सुप्रीम कोर्ट ने हटाने के निर्देश बीसीसीआई को दिए हैं और कहा हैं की श्रीसंत को दी गई सजा की अवधि पर वह नए सिरे से फैसला ले। वह यह काम तीन महीने के भीतर पूरा कर ले। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद श्रीसंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो फिर से मैदान में उतरने को तैयार हैं. तीन महीने के अंदर बीसीसीआई को फैसला लेना है. लेकिन, ये ज्यादा नही है मैंने इतना लंबा इंतजार किया है, थोड़ा इंतजार और सही. मैं लिएंडर पेस को आदर्श मानता हूं. जब वो 45 साल की उम्र में ग्रैंडस्लैम खेल सकते हैं. नेहरा 38 साल की उम्र में वर्ल्डकप खेल सकते हैं तो मैं क्यों नहीं मैं तो केवल 36 साल का हूं. मेरी ट्रेनिंग जारी है.