गंजबासौदा| गंजबासौदा उदयपुर मार्ग के बीच में पड़ने वाले पारासरी पुल के समीप तेज रफ्तार ट्रक व ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गयी जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्क्र इतनी तेज थी की टककर के बाद ट्रैक्टर करीब 10 फिट तक गया हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक कैलाश आदिवासी ने बताया कि वह बासौदा कृषि मंडी से वापस गांव जा रहे था तभी पुल के समीप सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर में सवार रोहित लोधी, रमेश आदिवासी सहित ट्रैक्टर चालक व दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एंबुलेंस आने में देरी होने से डायल 100 से ही घायलों को उपचार के लिए शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वही देहात थाना पुलिस ने कहा की गलती किसकी थी इसका पता जाँच के बाद चलेगा पुलिस जाँच में जुट गयी है वह मौजूद लोगो का काना था की ये तो अच्छी बात हैं के हादसे के दौरान कोई छोटा वहन वह पर नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था