Wednesday, October 22

न्यूजीलैंड की मस्जिद चली गोली बाल बाल बचे बांग्लादेशी क्रिकेटर

न्यूजीलैंड | न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अल-नूर और एक अन्य मस्जिद में गोलीबारी हो गई। हमला दोपहर की नमाज के बाद किया गया। स्थानीय मीडिया ने फिलहाल 27 लोगों के मारे जाने की बात कही है। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बेच चल रहे क्रिकेट सीरीज के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर और टीम का स्टाफ नमाज पढ़ने अल-नूर मस्जिद में नमाज पड़ने गए थे। एसपीईएन के बांग्लादेश के कॉरस्पॉन्डेंट मोहम्मद इस्लाम भी खिलाड़ियों के साथ थे। इस्लाम के मुताबिक- खिलाड़ी जैसे ही बस से उतरे, उन्होंने मस्जिद के अंदर गोलियों की आवाज सुनी। वे भीतर जाने ही वाले थे कि कई लोग अंदर से भागते हुए निकले। कुछ लोगों ने खिलाड़ियों के सामने ही दम तोड़ा। 10 मिनट में ही खिलाड़ी वहां से होटल के लिए निकल गए। पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया हैं एबं लोगो को हिदायद भी दी हैं की  वे सड़कों पर न निकलें और किसी व्यक्ति के संदिग्ध बर्ताव की सूचना दें। एक चश्मदीद ने बताया कि उसने गोलीबारी की आवाज सुनी। चार लोग जमीन पर गिरे हुए थे और हर तरफ खून बिखरा हुआ था। पुलिस कमिश्नर माइक बुश ने गोलीबारी के चलते क्राइस्टचर्च के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। ऑफिस, लाइब्रेरी और इमारतें भी बंद करा दी गई हैं।