Tuesday, October 21

गौरैया संरक्षण : गौरैया को मिला नया आशियाना

गंजबासौदा| गौरैया संरक्षण के हित में कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्था पक्षी संरक्षण संस्था व वन विभाग के द्वारा आज बेहलोट रोड स्थित मॉडल पब्लिक हां.से. स्कूल में गौरैया पक्षी के लिए लकड़ी के बने घर स्कूल परिसर में लगाए गए, इस मौके पर पक्षी संरक्षण संस्था के विकास यादव ने बताया की गौरैया के संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष अलग अलग स्थानों पर ये घर लगाए जाते हैं आगे बताते हुए विकास यादव ने कहा की ये घर लगाने के 3 से 4 दिन के अंदर ही पक्षी इसमें रहने लगते हैं ये घर इस तरीके से बनाये गए हैं की पक्षियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो स्कूल संचालक श्री प्रदीप राजपूत जी ने कहा की वन बिभाग और पक्षी संरक्षण संस्था के द्वारा पक्षियों और पर्यावरण के हित में बहुत ही सराहनीये कार्य किया जा रहा हैं इसके लिए पक्षी संरक्षण संस्था और वन विभाग को मेरी शुभकामनाये |