Tuesday, October 21

पति पत्नी ने खाया अधिकारियो के सामने सल्फास

खंडवा| नियमित किये जाने की मांग को लेकर पति पत्नी ने जिला मुख्यालय में अधिकारियो के सामने सल्फास खा लिया जिससे जिला मुख्यालय में अधिकारियो के हाथ पाव फूल गए अधिकारियो ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन जब तक देर हो चुकी थी इस दौरान दोनों पति-पत्नी बिलख-बिलख कर रो भी रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि गोलियां निगलने के बाद पत्नी रश्मि पुआरे मूर्छित हो गई। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा हैं की दंपती को लंबे समय से नियमित किए जाने का आश्वासन मिल रहा था जिससे हताश होकर पति सुंदरलाल पुआरे और पत्नी रश्मि पुआरे ने सहायक आयुक्त नीलेश रघुवंशी और टीआई बीएस मंडलोई के सामने ही सल्फास खा लिया।