Tuesday, October 21

लेट होने के बजह से बची जान

बिशोफ्टू। इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से केन्या की राजधानी नैरोबी जा रही फ्लाइट रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बोइंग 737 विमान में चार भारतीयों सहित 149 यात्री और आठ क्रू मेंबर्स सवार थे । इथोपिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के अनुसार, विमान में भारत, अमेरिका, चीन और कनाडा, इटली और फ्रांस समेत 32 देशों के नागरिक सवार थे। इस हादसे में विमान सवार सभी लोगो की मौत हो गयी हैं एक ब्यक्ति हैं जो लेट होने का कारण आज जिन्दा हैं है ग्रीस के रहने वाले एंटोनिस मावरोपुलोस एक गैर-लाभकारी संगठन इंटरनेशनल सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एंटोनिस यूएन इन्वायरमेंट प्रोग्राम के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नैरोबी जा रहे थे। लेकिन किसी कारण से बह गेट तक नहीं पहुच सके और उनकी फ्लाइट छूट गई. एंटोनिस ने बताया की वह विमान में चढ़ने वाले थे, लेकिन दो मिनट की देरी होने की वजह से गेट बंद हो गया और वह बोर्डिंग के लिए विमान तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने बाद में एक फ्लाइट बुक की, लेकिन एयरपोर्ट कर्मचारियों ने उन्हें बोर्डिंग करने से रोक दिया। आहे बताते हुये कहा की अधिकारी ने मुझसे कहा कि विमान में सवार नहीं हो पाने की वजह से वह विरोध न करें, बल्कि ईश्वर का धन्यवाद दे क्योंकि मैं एकमात्र यात्री था, जो उस विमान में सवार नहीं हो पाया था। दरअसल, वह प्लेन लापता हो गया है। एंटोनिस ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह इस खबर को सुनने के बाद वह सदमे में आ गए थे।एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि वे एंटोनिस से पूछताछ करना चाहते थे क्योंकि वह एकमात्र यात्री थे, जिन्होंने लापता हुई फ्लाइट में टिकट बुक की थी, लेकिन वे उस पर सवार नहीं हुए थे। एंटोनिस ने कहा कि वे मेरी पहचान को क्रॉस चेक किए बिना मुझे वहां से जाने नहीं देना चाहते थे क्योंकि मैं प्लेन में सवार नहीं हुआ था।