
जम्मूकश्मीर | जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुये आतंवादी हमले में वारूध जुटाने वाले आतंकवादी मुदस्सिर अहमद खान उर्फ मोहम्मद भाई को सुरक्षवालो ने मौत के घात उतार दिया हैं, एबम इसके साथी को भी सुरक्षवालो ने मार गिराया हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिंगलिश इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने रविवार को तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने देर रात घर को विस्फोट कर उड़ा दिया। सोमवार सुबह दोनों आतंकियों के शव मिले। उनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ। बताया जा रहा हैं की आतंकवादी मुदस्सिर लगातार फिदायीन आदिल अहमद डार के संपर्क में था। मुदस्सिर ग्रेजुएशन और इलेक्ट्रीशियन का डिप्लोमा कर चुका है। वह 2017 में अजहर मसूद के आतंकी संगठन जैश से जुड़ा हुआ था बता दे की मुदस्सिर 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले का मास्टरमाइंड था। उसी ने हमले के लिए गाड़ी और विस्फोटक जुटाया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।