
नोयडा | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नोएडा में नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन तक की मेट्रो सेवा शुरू करने समेत कई परियोजनाओं की शुरुआत की योजना के शुरुआत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुये कहा की साल 2010 में पुणे में एक बेकरी में बम धमाका हुआ, उसी साल वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर बम धमाका हुआ. साल 2011 में मुंबई में फिर आतंकी हमला हुआ. ओपेरा हाउस, जावेरी बाजार और दादर में बम फटे. फिर दिल्ली हाई कोर्ट के सामने भी बम फटा. उन्होंने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के बाद आतंक के आकाओं को समझ में आ गया होगा कि ये पुराना भारत नहीं है. देश के वीर जवान उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दे रहे हैं, लेकिन इस देश के नागरिक के तौर पर सतर्क रहकर हमें भी अपना दायित्व निभाना होगा. पुलवामा हमला हुआ तो भारत के वीरों ने शौर्य का जो काम किया वैसा दशकों तक नहीं हुआ. हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुस के मारा है. हमले के बाद पाक ने सीमा पर पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन हम ऊपर से चले गए. प्रधानमंत्री ने 10 साल पहले मुंबई में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में पाक से आए आतंकियों ने हम पर आतंकी हमला किया था. सारे सबूत पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं की तरफ जा रहे थे. लेकिन भारत ने क्या किया, पाकिस्तान को कैसे जवाब दिया?