
सिरोंज |दीपनाखेड़ा थाने के गांव बांसखेड़ी में रहने वाली युवती की शुक्रवार शाम को गुना से उसकी बारात आने वाली थी। सुबह 4 बजे करीब युवती ने घर पर ही जहर खा लिया। इसी गांव में ही रहने वाले मिश्रीलाल धाकड़ के बेटे गोलू ने भी रात में जहर खा लिया था। दोनों के परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पतालों में पहुंचे। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किये हैं बयान में युबती ने बताया की परिजन मेरी मर्जी के विरुद्ध शादी कर रहे हैं। मैं गांव में ही रहने वाले गोलू से प्रेम करती हंू। आज ही गोलू ने भी जहर खा लिया है। थाना प्रभारी जमील कुरेशी ने बताया कि बांसखेड़ी गूगल में रहने वाले युवक और युवती द्वारा जहर खाने की जानकारी मिली है। युवती के बयान सिरोंज में हो चुके हैं। मामला प्रेम प्रसंग का है। दोनों का अभी भोपाल में ही इलाज चल रहा है। युवती आईसीयू में है। हम मामले से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। बयान में हल्कीबाई ने बताया गोलू ने भी जहर खा लिया है।