
सिरोंज | दो दिन पहले सिरोंज के पास दीपनाखेड़ा थाने के गांव बांसखेडी गूगल में 18 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी से शादी न होने के कारण अपनी ही शादी के दिन प्रेमी से साथ जहर खा लिया था जिसके चलते दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भोपल के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था जिसमे इलाज दौरान युवती की मौत हो गयी हैं तो वही युवक गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं, युवती के मौत की खबर लगते ही गॉव में मातम छा गया है अब जहा पर पहले शादी के बाद लड़की को डोली में विदा होना था अब अर्थी में विदा होगी इस संबंध में दीपनाखेड़ा के थाना प्रभारी जमीर कुरैशी का कहना है कि गांव के बासखेडी गूगल में अपनी मनपसंद शादी नहीं होने से 18 वर्षीय युवती ने जहर खा लिया था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वही गांव के ही मिश्रीलाल धाकड के बेटे गोलू ने भी जहर खा लिया, जिसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।