
विदिशा | जीआरपी पुलिस को सोठिया फाटक के पास एक युवक का शव मिला हैं युवक की पहचान तोपपुरा निवासी 18 वर्षीय जीनू कुशवाह के रूप में हुई है युवक की अभी 10बी की परीक्षाये चल रही थी बताया जा रहा हैं की युवक के पिता ने उसे पढाई को लेकर डांट दिया जिससे युवक हताश हो कर युवक अज्ञात ट्रेन के आगे कुंद गया पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया पीएम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया हादसे के बाद से युवक के परिजनों और मित्रो का रो रो कर बुरा हाल हैं