
नईदिल्ली | 14 जनवरी को हुये पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतकंवादी ठिकाने नष्ट कर दिए थे, जिसके बाद से भारत और पकिस्तान की सीमा पर लगातार तनाव बड़ा हुआ हैं भारत पाकिस्तान को चारो तरफ से घेर रहा हैं, जिससे पाकिस्तान की स्थिति और खराब होती जा रही हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत से सुलह करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए वो कई देशो से बात कर रहे हैं के वो बीच में आकर भारत से सुलह करवाए लेकिन कोई भी देश पकिस्तान का साथ नही दे रहा हैं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में लगभग सभी प्रमुख देश भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं। पाकिस्तान अपने यहां फल फुल रहे आतंकवादी संगठनों की तरफ से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए भारत के साथ युद्ध के हालात का रोना रो रहा है। लेकिन इस मामले में भी भारत उसकी चाल सफल नहीं होने दे रहा है। भारत दुनिया को यह यकीन दिलाने में सफल रहा है कि उसकी लड़ाई पाकिस्तान से नहीं, बल्कि आतंकवाद से है। जैश ए मुहम्मद जैसे पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन उसके यहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं और पाकिस्तान उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। आतंकवादियों के खिलाफ अपनी सुरक्षा के अधिकार के तहत ही भारत ने जैश के खिलाफ एयर स्ट्राइक की है।