Tuesday, October 21

हिंदू विरोधी टिप्पणी करने पर पाकिस्तान के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को पाक पीएम ने किया बर्खास्त

इस्लामाबाद/ पकिस्तान | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने अपने सूचना और संस्कृति मंत्री फयाजुल हसन चौहान को बर्खास्त कर दिया। हिंदू विरोधी बयान देने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से काफी आलोचना होने के बाद यह कदम उठाया गया था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान ने चौहान की हिंदू विरोधी’ टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को उन्हें हटाने का निर्देश दिया था।
पंजाब के मुख्यमंत्री के एक प्रवक्ता ने कहा कि चौहान ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनकी टिप्पणी पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के खिलाफ नहीं थी, बल्कि उनके बयान के निशाने पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय सेना और वहां की मीडिया थी। चौहान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद 24 फरवरी को एक सभा को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने हिंदुओं को गाय की पेशाब पीने वाले लोग करार दिया था। इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्वीट के मुताबिक, हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पंजाब सरकार ने सूचना एवं संस्कृति मंत्री फयाजुल हसन चौहान को पद से हटा दिया है।’