
जोधपुर/राजस्थान | सांडेराव में सवारी लेने की होड़ में दो बसे आपस में टकरा गयी इस टक्कर में 24 यात्री घायल हो गए वही 5 लोगो के मौत की खबर हैं एबम कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बस अहमदाबाद से जोधपुर आ रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैनपुरा के पास इस बस के ड्राइवर ने तेज रफ्तार में एक ट्रक को ओवरटेक किया, लेकिन बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। उसने आगे खड़ी दूसरी बस को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर सुबह के वक्त काफी यात्री होते हैं और बस वालों में सवारी बैठाने की होड़ मची रहती है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य स्थानीय लोगों की मदद से चलाया गया। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहा उनका उपचार चल रहा हैं