Sunday, October 19

रबिन्द्र जडेजा की पत्नी हुयी बीजेपी में शामिल

अहमदाबाद|भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिबाबा जडेजा ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली हैं उनके इस फैसले में उनके पति रविन्द्र जडेजा ने भी समर्थन किया हैं रिवाबा ने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर वे भाजपा में शामिल हुई है। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले उनके भाजपा में शामिल होने से राजनीतिक गर्माहट आई है। लोगों में चर्चा से है कि रिवाबा भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। रीवाबा जडेजा के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को सौराष्ट्र क्षेत्र में मजबूती मिलेगी. राजनीतिक पंडितों की मानें तो, पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में सौराष्ट्र क्षेत्र में पटेल समाज के खफा होने से बीजेपी को काफी नुकसान हुआ था. वहीं, अब रीवाबा के आने से बीजेपी को राजपूत समाज के वोटों के सधने के उम्मीद है.  रिवाबा ने जामनगर के जपा कार्यालय में रविवार शाम कृषिमंत्री आर.सी. फलदू, सांसद पूनम बेन माडम, शहर भाजपा अध्यक्ष हसमुखख हिंडोचा और विधायक हकू भा जाडेजा की उपस्थिति में भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण की। शहर भाजपा के पद्दाधिकारियों ने भाजपा का खेस पहनाकर उनका स्वागत किया। कुछ दिनों पहले ही रविंद्र जाडेजा और रिवाबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। तब से उनके उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं । जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात करणी सेना की महिला अध्यक्ष भी है।