Sunday, October 19

पकिस्तान के एडवांस एफ-16 विमान को मार गिराया गया

जम्मूकश्मीर | जम्मू कश्मीर में करीब 3 घंटे पहले पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय बायु सीमा में प्रवेश किया था, ये पाकिस्तानी विमान जम्मूकश्मीर के लाम वेळी में घुसा था पाकिस्तानी विमान काफी एडवांस फाइटर जेट हैं पकिस्तान ने इन्हे अमेरिका से लिया था, ये विमान करीब 3 किलोमीटर अंदर तक घुसचुका था जिसे हमारी सेना ने मार गिराया गया था इस बात की पुष्टि भारतीय बयुसेना द्वारा की गयी हैं