नईदिल्ली | परसो देर रात भारतीय वायुसेना के द्वारा पकिस्तान में की गयी एयर स्ट्राइक के बाद से पकिस्तान सरकार सकते में हैं इस स्ट्राइक के बाद से ही भारत और पाकिस्तान सीमा के बीच का माहौल गर्माता जा रहा है आज पाकिस्तानी वायुसेना के सबसे एडवांस फाइटर जेट एफ -16 भारतीय सीमा में लगभग 3 की.मी. तक अंदर घुस गया था जिसे हमारी सेना ने मार गिराया था इसी दौरान भारतीय वायुसेना का एक विमान मिग 21 भी क्रेश हुआ हैं जिस के पायलट अभी लापता हैं , वही पकिस्तान दवा कर रहा हैं की भारतीय वायुसेना के 2 पायलट उनके कब्जे में हैं जिनमे से एक घायल हैं उससे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं और एक पायलेट को पकिस्तान आर्मी ने अपनी हिरासत में ले लिया हैं थोड़ी देर पहले हुयी गृह मंत्रालय की कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि मिग 21 बायसन विमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया है। हमारी वायुसेना के मिग 21 को भी क्षति हुई है और हमारा एक पायलट लापता है। , पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत का लापता पायलट उनके कब्जे में है। पाकिस्तान के इस दावे की जांच चल रही है।