Tuesday, October 21

इमरान के दूत के बजह से टला भारत पाक का युद्ध- फारुख अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर | भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एबं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार ने जो पीएम मोदी और सुषमा स्वराज से बात की है, वह अच्छा संदेश है. मुझे खुशी है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने सलाहकार को भेजा था, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी से बात की है. हमें उम्मीद है कि जो जंग का माहौल बन रहा था उसमें कुछ कमी आई है.’’ आपको बता दे की 14 फरवरी को पकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिसकी जिम्मेदारी खुद जैश के आतंकियों ने ली थी जिसके बाद से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सेना को फ्री हेंड कर दिया गया था, तब से ही पकिस्तान को डर सता रहा हैं की कही भारत पकिस्तान पर हमला न कर दे इसी के चलते ही पकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान ने अपने सांसद रमेश कुमार वनक्वानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात के लिए भेजा था .

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘’भारत में मेरा गर्मजोशी से स्वागत हुआ, इसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद. मैं वीके सिंह जी, प्रधानमंत्री मोदी से मिला और सुषमा जी के साथ वार्ता की. मैंने आश्वस्त किया कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है. हमें सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ना चाहिए, हम अमन चाहते हैं.’’