Tuesday, October 21

एक स्कूल ही स्कूल की बसे आपस में भिड़ी कई बच्चे घायल

जगदलपुऱ/छत्तीसग़ढ़ | आज दोपहर में जगदलपुर में निजी विद्यालय की 2 स्कूल बसे आपस में भीड़ गयी जिसमे करीब 15 बच्चे घायल हो गए हैं वही 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, हादसे के बाद से घटना स्थल पर अफरातफरी मच गयी घायलों को तुरंत ही एमपीएम अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।  घटना स्थल पर पुलिस भी पहुच गयी हैं पुलिस अधिकारी ने बताया की डीपीएस स्कूल में छु्ट्टी के बाद सभी बच्चों को लेकर स्कूल बस रवाना हुई थी। एक साथ सभी बसें अपने-अपने एरिया के लिए निकली, इस दौरान धरमपुरा इलाके के कालीपुर में अचानक आगे चल रही बस के रुक जाने की वजह से पीछे वाली बस अचानक से टकरा गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ है। फिलहाल अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुट गई है