
सतना| 15 दिन पहले चित्रकूट से तेल व्यवसायी के दो जुड़वाँ बेटो का अपहरण हो गया था, कल पुलिस को उत्तरप्रदेश के बाँदा से उन बच्चो के शव बरामद हुए, जिसके बाद चित्रकूट के नागरिको में रोष व्याप्त हैं, वही इस मामले पर राजनीती भी शुरू हो गयी हैं उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सत्ताधारी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं, आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चित्रकूट में बंद के दौरान मौन जुलुस में शामिल हुए इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की इस मामले को दलगत राजनीति से ऊपर रखना चाहिए। मैें मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए इधर-उधर की बात नहीं करनी चाहिए। बच्चों का सरेराह स्कूल बस से अपहरण किया गया। इसके बाद भी पुलिस अपहरणकर्ताओं को नहीं पकड़ पाई। ये पुलिस की अक्षमता दिखाती है। इस रैली में शिवराज सिंह चौहान के अलावा सांसद गणेश सिंह एबं भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे । इस मौन जुलूस में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ आम नागरिक शामिल हुए हैं। मौन जुलूस चौपाटी से सिविल लाइन तिराहा होकर कलेक्टोरेट पंहुचा |
स्कूल बस से अगवा हुए थे बच्चे
तेल व्यापारी के दोनों जुड़वाँ बच्चो का अपहरण स्कूल से आते समय स्कूल बस में हो गया था इस घटना की पूरी रिकॉर्डिंग बस में लगे सीसी टीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी थी, बच्चो की हत्या के आरोप में पुलिस ने 6 लोगो को हिरसस्त में लिया था, जिनमे से एक आरोपी स्कूल के एक शिक्षक का बेटा हैं,