
वाशिंगटन | अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वाशिंगटन स्थित ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि इस समय भारत पाकिस्तान के बीच बेहद खतरनाक चीज चल रही है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “इस वक्त भारत पाकिस्तान के बीच खतरनाक चीजें हो रही है, यह एक बहुत-बहुत खराब स्थिति है, दोनों देशों के बीच हालात बेहद खराब हैं. हम लोग चाहेंगे कि ये बंद हो, कुछ ही दिन पहले कई लोग मारे गए थे.” पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही भारत ने ने सीधे तौर पर पकिस्तान पर आरोप लगाए हैं पकिस्तान इस हमले के बाद से पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसके बाद से भारत लगातार पकिस्तान पर कूटनीति हमला कर रहा हैं जिससे पकिस्तान की आर्थिक हालत खराब हो रही हैं वही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी इस हमले की निंदा है. उन्होंने इस हमले को जघन्य और कायराना हमला करार दिया हैं पुलवामा में हुए हमले के बाद से ही पकिस्तान को विरोध का सामना करना पड़ रहा हैं,
वही