Tuesday, October 21

जैश-ए-मोहम्मद के अड्डे पर पाक सरकार का नियंत्रण मिडिया करेगी मदरसे का दौरा

लाहौर | 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान अलग पड़ गया हैं, पकिस्तान पर विश्व के समस्त देशो का दबाब हैं, इसी दवाव के चलते पकिस्तान सरकार ने बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को अपने नियंत्रण में ले लिया. पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने बताया कि पंजाब प्रांत की सरकार ने यह कार्रवाई गुरुवार को हुई नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसले के तहत की है. चौधरी ने कहा है कि जिस मदरसे को जैश का आतंकी ठिकाना बताया जा रहा है, वो चैरिटी का काम करता है और शनिवार को इस बात की पुष्टि के लिए पंजाब सरकार मीडियाकर्मियों को इस मदरसे का दौरा कराएगी. बताया जा रहा हैं कि इस परिसर में मदरेस्सतुल साबिर और जामा-ए-मस्जिद सुभानल्लाह स्थित हैं और इसके कामकाज के प्रबंधन के लिए प्रशासक भी नियुक्त कर दिया है।’ बहावलपुर लाहौर से 400 किमी दूर स्थित है। जैश-ए-मोहम्मद के इस मुख्यालय परिसर में स्थित इस्लामिक मदरसे में 70 शिक्षक हैं और वहां करीब 600 छात्र इस्लाम की तालीम हासिल कर रहे हैं।

पकिस्तान पर हैं पूरी दुनिया का दबाब

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही पकिस्तान को पूरे देशो का दवाव झेलना पड रहा हैं, वही एक और भारत सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया हैं तो दूसरी और पकिस्तान को अब यह डर सत्ता रहा हैं की कही भारत पकिस्तान पर हमला न कर दे इसी डर के चलते ने अपनी सीमा से सटे गांव खली करा लिए हैं.