Wednesday, October 8

मेले के तैयारी हुई शुरु

रायसेन| d16590 प्रति वर्ष लगने वाले रामलीला मेले की तैयारी शुरु हो गई हैं मेले में बडे – बडे झुले आने लगे हैं झुलो को खडा करने का काम में कई मजदूर लगे हैं रामलीला मेले का शुभांरभ प्रति बर्ष 14 दिसंबर से होता आ रहा हैं गुरुवार को कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा ने बैठक की । इसमें मेले के संचालन और व्यवस्थाओ पर चर्चा की गई ।