Wednesday, October 8

राफेल सौदे में आपने किस आधार पर आरोप लगाए’ – अमित शाह

download (2)नई दिल्ली | भारत और फ्रांस के बीच हुई राफेल डील की जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला दिया है. याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सीजेआई रंजन गोगोई की पीठ ने इस सौदे के प्रक्रिया में कोई भी गड़बड़ी ना होने की बात कही है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने मामले की एसआईटी जांच से भी इनकार कर दिया है इसके  बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्र कहा कि – आज सुप्रीम कोर्ट में सत्‍य की जीत हुई है. उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ के आधार पर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई है. विमानों की गुणवत्‍ता पर भी सुप्रीम कोर्ट ने कोई सवाल नहीं उठाया है. राफेल सौदे में देरी पर देश की जनता को कांग्रेस जवाब दे. कांग्रेस ने सभी सौदे में बिचौलिये रखे. यूपीए सरकार में घोटालों की लड़ी लगी हुई थी.उन्‍होंने कांग्रेस से सवाल किया कि 2007 से 2014 तक राफेल डील क्‍यों नहीं हो पाई. आपका सोर्स ऑफ इंफॉर्मेशन क्‍या है, इसे सार्वजनिक करें. उन्‍होंने कहा कि आपको मामले पर देश की जनता और सेना से माफी मांगनी चाहिए