Wednesday, October 8

बिजली बिभाग के कर्मचारियों ने जप्त किये बिजली के तार

गंजबासौदा| ग्राम हतोड़ा के पास बिद्युत मंडल के अधिकारियो ने चेकिंग अभियान चलाकर उन किसानो पर करवाई की जो बिना अनुमति के तार डालकर खेतो में पानी डाल रहे थे बिजली बिभाग  अधिकारियो ने उनके तारो को जप्त कर लिया हैं कई जगह किसान बिना कनेक्शन लिए ट्रांसफार्मरों से डोरी खींचकर मोटरें चला रहे हैं। इसके चलते ट्रांसफार्मर ओवरलोड होकर जल रहे हैं। उन किसानों को परेशानी आ रही है जो कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं। इसी के चलते मध्यक्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी दल बनाकर अवैध कनेक्शनों की जांच कर रहे हैं।